Connect with us

देहरादूनः इन स्कूलों में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ, 24 टीमों ने लिया भाग…

उत्तराखंड

देहरादूनः इन स्कूलों में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ, 24 टीमों ने लिया भाग…

देहरादून। द होराइजन स्कूल जौलीग्रांट में सी.बी.एस.ई.सहोदय इंटर स्कूल वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। जिसमें जनपदीय सीबीएसई सहोदय स्कूलों के बालक व बालिका वर्ग ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ स्कूल की प्रधानाध्यापिका नम्रता शर्मा ने करते हुए कहा कि छात्र जीवन मे पढ़ाई के साथ ही खेलों का भी महत्व है।

इस प्रतियोगिता में 24 टीमों ने भाग लिया। जिसमें बालक वर्ग की 15 व बालिका वर्ग में 9 टीमों ने प्रतिभाग किया। बालक वर्ग में ग्रुप ए में 8 ग्रुप बी में 7 टीमों ने पहले राउंड में अपनी प्रतियोगिता को खेला। ग्रुप ए में दून हेरिटेज देहरादून ने विल फील्ड देहरादून को 21- 4, 21-12 से, भरत मंदिर ऋषिकेश ने जीआरडी निरंजनपुर 21- 8, 21- 2, जिम पायनियर देहरादून ने ओलंपस हाय देहरादून को 21-9, 21-11 पी.वाई.डी.एस.स्कूल पुरुकुल ने सेंट एंथनी टिहरी को 21-14, 23 – 21 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने एक पेड़ मॉं के नाम अभियान के तहत किया पौधारोपण

वहीं बालक वर्ग के बी ग्रुप में नैंसी इंटरनेशनल डोईवाला ने जसवंत मॉडर्न स्कूल देहरादून को 21-18, 21-12 D.S.B. ऋषिकेश ने मानव भारती सहजधlरा देहरादून को 21-12, 21-13, धर्मा इंटरनेशनल थानों ने फुटहिल ऋषिकेश को 21-18, 21- 17 को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड में लागू यूसीसी पर प्रस्तुतिकरण दिया

क्वार्टर फाइनल में दून हेरिटेज देहरादून ने भरत मंदिर ऋषिकेश को 21-11 21-17 पी.वाई.डी.एस.स्कूल पुरुकुल ने जिम पायनियर को 21-15, 19-21, 17-19 नैंसी इंटरनेशनल डोईवाला ने डीएसपी ऋषिकेश को 21-18, 21-19 व होराइजन स्कूल ने धर्मा इंटरनेशनल थानों को 21-15 और 21-18 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

यह भी पढ़ें 👉  अब आस्था पथ और मंदिर प्रांगण से होंगे बाबा केदारनाथ के दर्शन, केदारपुरी में लगाए गए एलसीडी टीवी

बालिका वर्ग में पहले राउंड में हिम ज्योति ने डीएसबी को पी.वाई.डी.एस.स्कूल ने दून हेरिटेज को फुटहिल्स ने मानव भारती और होराइजन स्कूल ने नैंसी डोईवाला को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

वही फाइनल व सेमीफाइनल के सभी मैच शनिवार को खेले जाएंगे इस अवसर पर प्रीति चौहान, विकास गुप्ता, संदीप मेहता, राहुल चौहान, विवेक यशदीप, शहजाद, राहुल राणा शिवम गुप्ता, स्वीटी डिमरी आदि उपस्थित रहे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

ADVERTISEMENT

Advertisement

ट्रेंडिंग खबरें

To Top