Connect with us

गगन का इन्नोवेटिव आइडिया कर गया कमाल, सीएम धामी ने किया सम्मान…

उत्तराखंड

गगन का इन्नोवेटिव आइडिया कर गया कमाल, सीएम धामी ने किया सम्मान…

उत्तराखंड के युवा हर क्षेत्र में प्रदेश https://jalanjalanaja.com/ का नाम रोशन कर रहे हैं। इस कड़ी में अब हल्द्वानी के गगन त्रिपाठी का नाम जुड़ गया है। इन्नोवेटिव आइडिया के साथ अपना स्टार्टअप प्लांट ऑर्बिट शुरू करने वाले गगन को भारत https://swissarmyindonesia.com/ पिचेथोन स्टार्टअप अवार्ड मिला है। गगन को ये सम्मान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा में हैंड स्टार्ट नेटवर्क फाउंडेशन के आयोजित कार्यक्रम में दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने सिंचाई विभाग द्वारा जल संरक्षण हेतु बनाये जा रहे चेक डैम की समीक्षा की

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पंतनगर विश्वविद्यालय के पोस्ट ग्रेजुएशन के छात्र गगन त्रिपाठी ने इनडोर और आउटडोर पौधों को पूरे देश में पहुंचाने के लिए प्लांट ऑर्बिट की स्थापना की। जिसमें वह भवाली, नैनीताल और हल्द्वानी में 400 से अधिक प्रजातियों के इनडोर और आउटडोर पौधे विकसित करते हैं। और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म प्लांट ऑर्बिट के जरिए देशभर के लोगों तक पहुंचाते हैं। बताया जा रहा है कि प्लांट ऑर्बिट गूगल की 5 टॉप सर्चिंग कंपनियों में एक है। जोकि ऑनलाइन 400 प्रजातियों के इनडोर और आउटडोर फूल पौधे व वनस्पतियों sbobet सहित मेडिकल प्लांट लोगों की जरूरतों के अनुसार पहुंचाती है। आने वाले समय में इसे और भी व्यापक रूप दिए जाने का प्रयास किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री द्वारा विधायक निधि योजनान्तर्गत 350 करोड़ की धनराशि निर्गत करने का प्रदान किया अनुमोदन

गौरतलब है कि शार्क टैंक इंडिया की तरह पिचेथोन छोटे शहरों के स्टार्टअप को सपोर्ट करता है उत्तराखंड में भी 16 स्टार्टअप इन्वेस्टर ने अपने बिजनेस आइडिया पिच किए थे। अब तक 25 से ज्यादा शहरों में अपने कार्यक्रम https://alltempatwisata.com/ आयोजित कर चुके पिचेथोन ने अल्मोड़ा में एडिशनल रूलर बिजनेस इनक्यूबेटर आयोजित किया। जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा हल्द्वानी के मुखानी निवासी गगन त्रिपाठी को उनके स्टार्टअप प्लांट ऑर्बिट के लिए भारत पिचेथोन अवार्ड से सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  भारत ने मारा एजबेस्टन का मैदान, इंग्लैंड को 336 रनों से हराया
Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

ADVERTISEMENT

Advertisement

ट्रेंडिंग खबरें

To Top