Connect with us

हल्द्वानी: 38वें राष्ट्रीय खेलों का भव्य समापन, मेघालय को सौंपी गई 39वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी

उत्तराखंड

हल्द्वानी: 38वें राष्ट्रीय खेलों का भव्य समापन, मेघालय को सौंपी गई 39वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी

हल्द्वानी: उत्तराखंड में 28 जनवरी से शुरू हुए 38वें राष्ट्रीय खेलों का 14 फरवरी को शानदार समापन हुआ। हल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित समापन समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे, जिनके साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मेघालय के मुख्यमंत्री, केंद्रीय खेल मंत्री और राज्य के खेल मंत्री भी उपस्थित रहे। समापन समारोह में 39वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी मेघालय को सौंप दी गई, जो अगले साल इन खेलों का आयोजन करेगा।

यह भी पढ़ें 👉  Big Breaking: पेपर लीक मामले में बड़ी सफलता, मास्टरमाइंड खालिद मलिक गिरफ्तार

इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड की जमकर सराहना की और कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में इस बार के राष्ट्रीय खेलों का आयोजन शानदार तरीके से हुआ है।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड ने खेलों की मेज़बानी करते हुए न केवल बेहतरीन व्यवस्थाएं कीं, बल्कि पदक तालिका में भी शानदार प्रदर्शन किया। शाह ने यह भी बताया कि अब तक खेलों के लिए केंद्र सरकार का बजट 800 करोड़ रुपये हुआ करता था, जबकि अब मोदी सरकार के नेतृत्व में यह बढ़कर 3800 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष हो गया है।

यह भी पढ़ें 👉  डीएम टिहरी ने जनता दरबार में सुनी फरियादियों की समस्याएं

अमित शाह ने आगे कहा कि उत्तराखंड जैसे छोटे पहाड़ी राज्य ने इस राष्ट्रीय खेलों के दौरान जो इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया है, वह राज्य के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  डीएम टिहरी ने जनता दरबार में सुनी फरियादियों की समस्याएं

इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, खेल मंत्रालय और राज्य के खेल विभाग का धन्यवाद करते हुए राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिए उनकी सराहना की। उन्होंने इस सफलता को उत्तराखंड के सभी खिलाड़ियों और आयोजकों की मेहनत का परिणाम बताया।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in उत्तराखंड

उत्तराखंड

उत्तराखंड

ADVERTISEMENT

Advertisement

ट्रेंडिंग खबरें

To Top